हिंदुस्तान पाकिस्तान सीजफायर : कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है !
हिंदुस्तान पाकिस्तान सीज फायर चालू है, लेकिन डिजिटल और सोशल मीडिया पर हिंदुस्तान के राजनीति के दंगल के दो दिग्गज प्रतिद्वंदियों ने सीज फायर भयंकर रूप से तोड़ दिया है. कांग्रेस के किसी प्रवक्ता ने शेर सुनाया, "कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता " तो प्रत्युत्तर भी शेर से ही मिला और साथ ही भूले बिसरे डॉक्टर मनमोहन सिंह भी प्रासंगिक हो गए, "हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली !"