हर बात में उन्हें साजिश नजर आती है, नेता जो हैं ! 

दो तीन दिन पहले २० मार्च की घटना है।  धनाढ्य कारोबारी किसान नेता राकेश टिकैत को हवाई यात्रा के दौरान तब  किसी दूर की साजिश का अंदेशा हुआ जब हवाओं ने गुस्ताखियां की और प्लेन आधे घंटे तक कलाबाजियां खाता रहा ! खैर ! हम क्यों तरस खाये उनकी बुद्धिमत्ता पर ! शुक्र है भगवान का ख़राब मौसम की वजह से एयर टर्बुलेंस में  उनका दिल बैठा नहीं और वे सही सलामत निकल आये ! हाँ , चूँकि उन्होंने अपने ट्वीट में पीएमओ, सिविल एवियन्स मिनिस्ट्री और होम मिनिस्ट्री को टैग करते हुए जाँच की मांग की है , अपेक्षा है हवाओं को नियंत्रित ना रख पाने के लिए पवन देवता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी ! 

बात एयर टर्बुलेन्स की हो रही है तो कुछ दिनों पहले ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता मुखर्जी, जब वे बनारस से अखिलेश यादव के लिए  चुनाव प्रचार कर चार्टर्ड प्लेन से कोलकाता लौट रहीं थी ,  ने भी गुस्ताख़ हवाओं का मजा चखा था ! तब हवाओं से गुस्ताखी कराई गई थी,  सामने से एक अन्य प्लेन जो गुजरा था, ऐसा दावा कर कांस्पीरेसी थ्योरी प्रतिपादित की जाने लगी थी। हालांकि किसी ने सीरियसली नहीं लिया !  टिकैत जी ने शायद इसी घटना से प्रेरणा ली और ट्वीट ठोक दिया !   

बात साजिश की हो रही है और ममता बनर्जी की भी हो रही है तो दो दिन पहले ही बंगाल के रामपुरहाट में  एक दुर्भाग्यपूर्ण और हृदय विदारक घटना को, जिसमें टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में १२ घरों में आग लगा दी गई परिणामस्वरूप १० लोग आग से झुलस कर मर गए,  दीदी द्वारा केंद्र की साजिश बातये जाने का जिक्र बनता  है ।

तो क्यों ना कहें राजनीति या सियासत एक साजिश है और नेता या सियासतदान साजिशकर्ता हैं ! 

संयोग ही है इधर हम बात कर रहे हैं उनकी जो एयर टर्बुलेंस में कॉन्सपिरेसी ढूंढ लेते हैं  उधर म्यूज़िक फेस्टिवल के लिए पराग्वे जा रहीं अमेरिकी सिंगर माइली साइरस का विमान आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ गया जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। २९ वर्षीया  माइली ने इसके कारण विमान को हुए नुकसान की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह और उसके साथ यात्रा कर रहे सभी क्रू, दोस्त और परिवार सुरक्षित हैं। उन्हें कोई साजिश की बू नहीं आई क्योंकि वे कलाकारा जो हैं, नेता नहीं !  


Write a comment ...

Prakash Jain

Show your support

As a passionate exclusive scrollstack writer, if you read and find my work with difference, please support me.

Recent Supporters

Write a comment ...